हरदा- नेहरू युवा केंद्र हरदा गांव गांव में महिला मंडल एवं युवा मंडल का सर्वे करके मंडल बनाए जा रहे हैं ।
समन्वयक श्रीमति चौधरी ने बातया की ग्राम पलासनेर, बीड़ में युवा मंडल का गठन व टिमरनी ब्लॉक मे महिला मंडल और युवा मंडल का गठन किया गया।
जागरूक, जबाबदार लोग कर रहे लापरवाही, कोई कार्यवाही का डर नहीं ?
हरदा। जिले में नेता, पार्टियों व जबाबदार लोगो ने कोरोना को मजाक बना दिया। जिले में लापरवाही का आलम जोरो पर दिख रहा है, जिले में जागरूक ,विभाग,नेता, पार्टी,व लोगो द्वारा कोरोना की गाईड लाइन का पालन नही करते खुले आम देखा जा सकता है। कोरोना के मामले में लागतार इजाफा होता जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन, संबंधित विभागों की लापरवाही जग जाहिर है। किसी को भी, किसी प्रकार की कार्यवाही, जुर्माना, का कोई डर नहीं। 100, 200, 1000, के जुर्माने की कार्यवाही, सिर्फ कागजों तक सिमट का दम तोड़ते नजर आ रही।
यदि विभाग, पार्टी को ही लगाने लगा है, की कोरोना नही तो आम जानता पर ही कोरोना का डर कब तक बना रहता।
आज के विचार
जब तक आप जो कर रहे है,
उसे पसंद नहीं करते,
तब तक आप
सफलता नहीं पा सकते !!