नवरात्रि में शिव,काली, दुर्गा,श्रीगणेश व लक्ष्मी देवी विराजमान
हरदा। जिले में कोरोनाकाल के चले आस्था भक्ति के साथ धूम के नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष अनुसार समितियों ने नवरात्रि पर मातारानी रूपों के साथ महाकाल भोलेनाथ विराजमान किये है। हरदा जिले के गांव गांव से लेकर शहर तक ,जय माता दी ,ॐ नमः शिवायः की धूम है। समितियों द्वारा कोरोना जागरूकता हेतु, झांकी बना कर जागरूक किया जा रहा है। ,सुरक्षा हेतु सेनेटाइजर, माक्स का उपयोग की अपील की जा रही है।