बड़ा मंदिर नवदुर्गा उत्सव समिति धार्मिक चर्चा का केंद्र
डीएस चौहान पत्रकार 9826293018
हरदा। नवरात्रि पर इस वर्ष जिले के बाहर के कलाकार द्वारा मंगलमय प्रतिमा का निर्माण कराया गया है, जिसमें माता पार्वती शेर पर विराजमान है, माता के हाथों में बालक श्री गणेश खेल रहे है।
इस बार कोरोनाकाल में श्री गणेश विराजमान नहीं हो सकते, समिति ने दोनों उत्सव को एकसाथ माना लिया। धार्मिक आधार पर माता का यह रूप मंगलमय शुभकर्ता माना जाता है। मातारानी के दर्शन को रहे भक्तों के लिए कोरोना से सुरक्षा हेतु समिति जागरूकता कार्य कर रही है।
हिंदू धर्म के अनुसार भगवान श्रीगणेश को प्रथम पूज्यनीय और मंगलकारी माना जाता है. हाथी का सिर लिए भगवान शिव और पार्वती के सुपुत्र श्रीगणेश हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व रखते हैं. शादी-विवाह हो या कोई भी अन्य शुभ कार्य श्रीगणेश को सबसे पहले पूजा जाता है. गणेश जी को सर्व मंगलकारी और विघ्नहर्ता माना जाता है. समस्त कामों के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए गणेश-वंदना की परंपरा युगों पुरानी है.
न्यूज़ हेतु
मातारानी की फ़ोटो वीडियो सेंड करे।
9754350606