पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , व राहुल से नाराज किसानों ने FIR हेतु आवेदन दिया

हरदा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राहुल गांधी पर जानता से वादाखिलाफी का आरोप लागते हुये, हंडिया थाने में FIR हेतु आवेदन दिया गया।



विधानसभा 2018 में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करने की वादाखिलाफी की गई। किसानों पर कर्ज अधिक होने के कारण डिफॉल्टर हो गये । जिसके चलते किसानों की आर्थिक स्थिति खबर हो गई।


किसान विजय जेवलिया ने बताया कि पूर्व सरकार झूठी सरकार थी, जिसने किसानों के साथ धोखा किया है। नराज किसानों ने झूठी सरकार के खिलाफ FIR आवेदन दिया। किसान रामेश्वर रिणवा,धर्मेंद्र जाजड़ , हितेश तिवारी,जय किशन , धनगर, हरिनाथ खेरवा, अशोक जाखड़, आदि ने आवेदन दिया।