कलेक्टर का वीडियो में जहर खाने वाले किसान का किसी प्रकार भुगतान नहीं स्पष्ठ कर विपक्ष को निराश किया।
हरदा जिला। चना खरीदी में फर्जीवाड़े के चलते भुगतान को लेकर लगतार, चना फसल समर्थन मूल्य खरीदी के बाद चौकड़ी सोसायटी का नाम प्रदेश स्तर तक चल रहा था। जिसके चलते सोसायटी पर जांच, कार्यवाही चल रही थी, खरीदी, बिल, संग्रहण, मिलीभगत अधिकारियों पर दबाब, फर्जी किसानों की जांच, के साथ दवा दिखा रहे किसानों का भुगतान रोक दिया गया था।
प्रदेश स्तर नाम
प्रदेश स्तर पर चौकड़ी सोसायटी चर्चा में आ थी। कुछ किसानों का भुगतान नही होने पर 72 घण्टे के बाद किसानों ने सामूहिक रूप से फंदा लगा कर आत्महत्या की चेतावनी की बात सामने आई, भुगतान न होने के बाद पुलिस के सामने सूरज विश्नोई ने जहर पी लिया । जिससे सूरज सहित अन्य 2 साथियों को भोपाल रिफर कर दिया गया।
कलेक्टर ने वीडियो में स्पष्ठ किया
मामले को देख कलेक्टर ने जानकारी पता कर, जाना कि किसान का कोई भुगतान नही किया जाना पाया गया है, किसानों की मांग गलत है, इस मामले को देखते हुये कलेक्टर संजय गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर स्पष्ठ किया।
फर्जी लोगो पर 420, की FIR दर्ज कर जेल भेजा जायेगा -मंत्री पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मामले को देखते कहा कि किसी भी किसान को कोई दिक़त नही होगी, लेकिन यदि फर्जीवाड़े, 420, या मिलीभगत कालाबाजारी के चलते गलत कार्य किया गया है, तो उसे जेल जाना पड़ेगा। कांग्रेस कार्यकाल में फर्जी बिल, मिलीभगत के चलते 420 के कार्य किये गये। जिले में किसी भी किसान को दिक़त नही होगी, मगर फर्जीवाड़ा करने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। सरकार फर्जीबाड़ा करने वालो के दबाब में नही आने वाली।