शतक के साथ, अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

कोरोना की शतक


एक दिन में 35 मरीज अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड


हरदा। जिले में भारी मात्रा में कोरोना के मरीज मिल रहे है,  शहर ही नही अब छोटे छोटे गांव तक कोरोना ने लोगो को चपेट में ले लिया है। जिले में  खबर मिलने तक 102 कोरोना मरीज, 06  लोगो की मौत 780 लोगो की रिपोर्ट आना शेष है। जबकि जिले में विगत कुछ दिनों पहले जिला कोरोना मुक्त होता नजर आ रहा था। लेकिन अचानक अधिक संख्या में कोरोना के मामले सामने आने लगे।  जिला प्रशासन ने कोरोना से सावधानी रखते हुये, जिले में किसी भी सार्वजानिक स्थान पर उत्सव का माना कर । जिले में गणेश उत्सव, मोहर्रम, डोलग्यारस समितियों, से बैठक कर, कोरोना से निपटने के लिए सहयोग की अपील की है। साथ ही जिले में कोरोना की गाईड लाइन से हट कर, आयोजन पर कार्यवाही के निर्देश जारी किये है।