सतपुडा वैली कॉलेज में एनएसएस स्वयं सेवक व शिक्षक द्वारा अभियान

एनएसएस के स्वयं सेवकों का निरंतर अभियान




सिराली। एनएसएस द्वारा देश को समाज सेवको, एवं योग्य नागरिक देने हेतु सतपुड़ा वैली कॉलेज एनएसएस यूनिट प्रयासरत रही है,   एनएसएस के दलनायक संदीप  कुशवाह कोरोना काल मे जागरूकता को निरंतर करते रहे है, कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि स्वयं सेवक संदीप कुशव द्वारा, कोरोना के कहर के बीच निरन्तर सेवा दे रहे है। गांव में सेनेटाइजर  छिड़काव, पोस्टर निर्माण, दीवाल लेखन, जन जागरूकता अभियान, शोसलमीडिया द्वारा जागरूकता के साथ ही। गांव में बाहर से आने जाने वाले व्यक्तो कि निगरानी हेतु अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर सम्पर्क टीम का निर्माण किया।


वर्तमान में स्वयं एवं साथी सुरभा कुशवाह, मोहित गुजर, सुभाष, आदित्य मालवीय, अरबाज खान, शक्ति चौरसिया, अर्पण, सुनील, नगीन, नरेंद्र राजपूत, नरेंद्र ओनकर, आशीष गिरी, विकास कुशवाह, पूर्व दलनायक विनोद कुशवाह, दीपक राजपूत, विकास राजपूत, आयुष सेठे, गणेश राजपूत  एक पौधा परिवार के नाम अभियान को गति दे रहे है।



इस अभियान में स्वयं सेवकों को, कॉलेज के शिक्षको निरंतर मार्गदर्शन । संस्था के वरिष्ठ शिक्षक कुशल प्रेरक जयनारायण सुरमा, अनुभव दर्शन प्रेरक राजेश गौर, कुशल मंच संचालक प्रमोद गौर, कंप्यूटर डिजिटल दर्शन कुमार गौरव, साहित्यिक संग्रहालय श्रीमति नंदा मालवीय, आदि द्वारा। कोरोना संकट में स्वयं सेवकों को अभियान हेतु, सहयोग, प्रदान किया जा रहा है।