कोरोना योद्धा का सम्मान, देश को आभार
हरदा। कोरोना योद्धा दीपक श्रीवास को सिविल सर्जन द्वारा समानित किया गया। कोरोना संकट में अपनी जान को जोखिम में डल कर , देश सेवा में लगे उन कोरोना योद्धा का सम्मान जितना किया जाये उतना कम है। हरदा जिला अस्पताल में कोरोना काल मे सेवा दे रहे, कर्मचारियों के साथ श्रीवास को कुशल कोरोना योद्धा के रूप में समानित किया गया।
जहाँ कुछ लोग कोरोना सेे डर कर अपने कर्तव्य से भाग रहे, वही कुछ जान जोखिम में डालकर मानवता से उठाकर कर्तव्य निभा रहे।
ख़बर
9754350606
Surendraharda@gmail.com