कॉलेज प्रशासन से सार्थक मांग - छात्र संगठन,
सतपुड़ा समीक्षा डीएसचौहन पत्रकार
हरदा। इन दिनों कॉलेज में प्रवेश शुरू हो चुके है, लेकिन कोरोना संकट बिना सावधानी रखें किसी कार्य को करना देश हित मे नही होगा। ऐसी को देखते हुए ABVP छात्र संगठन ने कॉलेज प्रबंधन से मांग की है, जिसमे कोरोना वायरस से छात्र, शिक्षक,स्टाफ एवं आम लोगो की सुरक्षा को लेकर कॉलेज प्रचार से सार्थक मांग की गई है।
ABVP के जिला सहयोजक भपेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि शासकीय कॉलेज हरदा में कॉलेज प्रवेश प्रकिया में कोरोना से सुरक्षा को लेकर मांग की गई है। जिसको लेकर प्राचार्य, कॉलेज प्रशासन से मांग रखी गई है। यदि संगठन की मांग पूरी नहीं होती है, तो छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य रहेगा जिसकी जबाबदारी स्वयं कॉलेज प्रशासन की होगी।
कोरोना से सुरक्षा हेतु सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुऐ, सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर,मास्क उपलब्ध सहित टोकन,जल, एवं भीड़ नियंत्रण हेतु टोकन, मोबाइल मेसेज व्यवस्था कॉलेज द्वारा की जाये। कॉलेज में छात्र योजना जो सरकार द्वारा संचालित है, उसका प्रकाशन बैनर, पोस्टर द्वारा किया जाये। कॉलेज में छात्र की अन्य समस्या का निराकरण जल्द किया जाये।
मांग को कॉलेज प्रशासन यदि नहीं मानता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी जबाबदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
सुरेन्द्र सिंह चौहान 9754350606
खबर हेतु
9826293018, 9754350606