विश्व कल्याण के लिए मंडल ने की शिव अराधना
हरदा। सावन के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों के द्वारा अभिषेक पूजन विशेष रूप से किया गया जिसमें विश्व कल्याण की कामनाओं के लिए मृत्युंजय महादेव मंडल के सदस्य द्वारा कोरोना से पृथ्वी को मुक्त कराने हेतु भगवान शिव की आराधना की। ज्ञात हो कि मंडल जनकल्याण के कार्यों में लगातार अपना योगदान देता रहा है । विश्व महामारी, कोरोना संकट से निवारण हेतु, महाकाल शिव से अर्चना की। विश्व कल्याण के अपने विचारों के साथ सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिवजी का विशेष शृंगार पूजन में कोरोना संकट से मुक्ति की आराधना की गई।