कोरोना योद्धाओं ने जिले में किये जन सेवा के कार्य

संकट मोचन बने कोरोना योद्धाओं 


कोरोना के संकट में एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक ने जिला प्रशासन की गाइड लाइन सेवा दे रहे है, सेवा प्रदान करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है ।



जिला प्रशासन द्वारा छात्राओं की सेवा नहीं लेने पर भी छात्राओं ने देश हित में अपना कर्तव्य समझते  कोरोना से जंग में भाग लिया।  


स्वयं सेविकाओं ने माक्स का निर्माण निःशुल्क वितरण, भोजन वितरण, बाहर से आ रहे लोगों की सेवा, सोशल मीडिया पर कोरोना की जागरूकता, एवं पोस्टर निर्माण, लेखन कार्य किया। कोरोना से जंग में कोरोना योद्धाओं में ये पूछे नही रही। 


  मा. प्रधानमंत्री ने एनसीसी और एनएसएस से कोरोना जागरूकता हेतु , आगे आने की अपील की थी।


जिले में कोरोना योद्धाओं ने जागरूकता के तहत लॉकडाउन का पालन, सामाजिक सुरक्षा सामाजिक दूरी, माक्स का निर्माण, भोजन वितरण, चेकपोस्ट पर ड्यूटी, बाहर से आए लोगों की सेवा, सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता अभियान आदि सेवा प्रदान की थी।



जिले में सामाजिक संगठन, एनजीओ, जनअभियान  परिषद, व्यापारी संघ, कलाकार, मीडिया, स्वास्थ्य विभाग,  सेवादार कर्मचारी, द्वारा संकट केे समय सेेवा प्रदान की ।