कोरोना की चपेट में हरदा ।

हरदा में लगतार कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा , शनिवार को 115 सेम्पल की रिपोर्ट में 7 लोग संक्रमित पाये गये है। बाकी सभी की रिपोर्ट नेगटिव आई है।


हरदा में कोरोना के मामले में अब तक 3 लोगो की मौत हो चुकी है। हरदा के कई एरिया सील है, एक प्रकार से देखे तो हरदा के चारो और कोरोना के मामले मिल रहे है, लोगो मे कोरोना को लेकर जो डर दूर हुआ था, वह जन्म लेता जा रहा है।