कोरोना मरीज से लापरवाही , की चर्चा बाजार में...?
कोरोना का कहर
एक और जिला कोरोना की चपेट में आते ही जा रहा है लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं दूसरी और प्रशासन कोरोना के मरीज के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न रखते हुए सही इलाज की बात कह रही है।
लेकिन उसी के बीच कोरोना की चपेट में आए लोग मोबाइल से व्हाट्सएप ग्रुप या अपने साथियों को यह जानकारी दे रहे हैं कि प्रशासन कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों पर ध्यान नहीं दे रहा । सरकार के द्वारा कोरोना के मामले में किसी भी प्रकार की देरी, लापरवाही, न हो इस लिए तैयारी कर चुकी है, लेकिन उसी बीच लापरवाही की ख़बर लोगो को ओर परेशान कर सकती है।
कोरोना के कारण लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, कोरोना का डर दूर करने हेतु, सरकार,प्रशासन कार्यरत है, लेकिन लापरवाही के मामले सामने आने पर सब मेहनत पानी मे नजर आती है। जिला में कोरोना के मामलो में दिन प्रति दिन इजाफा होता जा रहा है। जिलाप्रशासन का कोरोना सम्बंधित कार्य मे देरी या लापरवाही जानता का विश्वास खोने जैसा कार्य होगा। जेसे प्रशासन व जानता के बीच का सामंजस्य, में अंतर होगा।