लॉकडाऊन खुला लेकिन फिर बंद का डर
हरदा। हरदा नगर पालिका परिसीमा में 7 दिन से लगे लॉक डाउन आज खुल गया। मगर भोपाल सहित कई जिलों में पूण लॉक डाउन लग जाने से लोगो में कोरोना के कहर डर बनता ही जा रहा है, कोरोना मरीजो की संख्या लगतार बढ़ने से सरकार, प्रशासन के पास बंद के अलावा कोई रास्ता नही नजर आ रहा है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जबकि सामने ये ईद, राखी का पर्व सामने आ रहा है, लेकिन लोगों में कब क्या आदेश हो जाये, जिसके चलते लोगो असमंजस जैसा माहौल पैदा हो गया है। मार्केट नियमों का पालन, सामाजिक दूरी, बनाने के सवाल पर प्रशासन, नगर पालिका, सरकार, किसी भी प्रकार रिक्स नही ले रही है। इस बार हरदा में मिडिल स्कूल में राखी की दुकानों की नीलामी तारीख 24 तय की गई है, ।लेकिन नीलामी के बाद दुकाने लगने के बाद बंद के आदेश हो गये तो क्या होगा।? नगर पालिका, जिला प्रशासन कोरोना संकट में जोखिम न लेते हुए अभी विक्रताओं की कोई राहत की ख़बर नजर नही आती है। बाजार में राखी बाजार न लगने के सख्त आदेश पहले ही निकल चुके है। शनिवार रविवार लॉकडाऊन के चलते बाजार बंद रहेगा। लोगो को यहां समझ नही आ रहा खरीदने वाला कब खरीदेगा, बेचने वाला कब बेचेगा।
सरकार ने पहले ही आयोजनों पर न होने का स्पष्ट बता दिया है, की कोरोना सकंट में कोरोना जानता कि जन का जोखिम नही उठा सकते।
राहत की खबर ये है कि, लॉक डाउन खुल गया है, कोरोना के मरीजो के सुधार तेजी से हो रहा है।