- बहुत हुआ अब नहीं किल यू
- जिले में 3 लाख 60 लोगो की जांच मशीन द्वारा की जा चुकी है, । डोर टू डोर सर्व जारी।
- अब होगा कोरोना का मर्डर ,पर कोई धारा नहीं लगेगी, किल कोरोना अभियान चर्चा में
हरदा जिले में कोरोना के कहर के चलते कोरोना से निपटने ओर कोरोना मुक्त जिला बनाने के लिए कील कोरोना अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसमे 100 दलों का निर्माण किया गया है। जिसमें
, स्वास्थ्य विभाग, एएनएम ,आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डोर टू डोर जाकर लोगों की जांच करेगी जिससे कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की जानकारी जल्द प्राप्त हो सकेगी ।
हरदा जिले में कोरोना का प्रभाव से रोजाना कोरोना मरीज मिल रहे हैं यह सभी मरीज वह है जो कोरोना की चपेट में आने पर तबीयत खराब होने पर जांच में मिले हैं लेकिन किल करोना अभियान के कारण डोर टू तो सर्वे से उन लोगों को जल्द की जांच में लिया जाएगा जिन लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले सकता है। सर्व में जांच मै आने पर कोरोना से उन्हें जल्द बजाय जा सकता है,
- किल करोना अभियान में सर्दी खांसी बुखार मलेरिया, डेंगू, गर्भवती महिला उन लोगों की जांच की जा रही है जिनकी प्रतिरोधक क्षमता में कमी है यह वह कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।