गिट्टी से बनाए सतीश ने भगवान परशुराम की पेंटिंग

वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी सतीश ने गिट्टी से बनाएं भगवान परशुराम की पेंटिंग



हरदा।  कलाकार सतीश गुर्जर ने गिट्टी के द्वारा भगवान परशुराम की पेंटिंग का निर्माण किया है, सतीश के साथ  कपिल टाले, सुनामी टाले, सिया खोदेर, कार्तिक टाले ,मान्या चौधरी ने भी साथ मे अपना हुनर दिखते हुये  अद्भुत परशुराम भगवान की  पेंटिंग बनाई है ।


 हरदा से करीब ग्राम कुकरावद में रहने वाले सतीश ने  विगत दिनों अनाज से प्रधानमंत्री की विशाल पेंटिंग का निर्माण किया था। उसके बाद उनकी कला से लोग परिचित होने लगे।


 पेंटिंग निर्माण में मात्र ₹500 का खर्च हुआ है।  सतीश आसपास में जो वस्तु है उनसे  कम खर्च में पेंटिंग का पक्ष रखते है। 



 सतीश और साथी टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना का इतिहास रचा चुके हैं ।