घर लौटे बोले ,गंभीरता से जीत ,तो मजाक से हार - कोरोना योद्धा

कोरोना योद्धा ने कोरोना पर जीत दर्ज की


जागरूकता - पापा की गंभीरता से कोरोना संक्रमण आगे नहीं फैला


हरदा ।विगत दिनों कोरोनावायरस की चपटे में नगर पालिका कर्मचारी के पुत्र, जो कि हरदा कलेक्ट्रेट में सेवारत हैं,


पुत्र के कोरोना की चपेट में आने पर विभाग, मोहल्ले को कोरोनावायरस से बचाब हेतु, सील कर दिया था। मोहल्ले, ओर विभाग में कोरोना मरीज के परिवार, सहित 25 लोगो के सेम्पल लिए गये थे, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने पर विभाग में राहत की खबर ली थी, आज पुत्र भी कोरोना से जंग जीत कर घर लौट गया। घर लौटने पर लोगो ने फूलों स्वागत किया। 


कोरोना से जंग जीत कर आये कोरोना योद्धा ने बताया की वह डॉक्टर ही नही उन सब का आभारी जो कोरोना से जंग लड़ रहे है। 


बताया कि कोरोना के संपर्क, प्रतिरोधक छमता कम होने पर कोरोना संक्रमण की चपेट आ जाते है, । कोरोना से बचे रहने के लिए सावधानी एक मात्र उपाय है, उसके बाद आप प्रतिरोधक छमता कम न होने दे। कोरोना को मजाक में न लेते हुये, प्रशासन, का सहयोग करे।


अपने पापा का उदाहरण देते हुये, बताया कि पापा कोरोना से कितनी सावधानी रखते है, मुझे ये सब  लगता था, पापा दिन भर बाहर काम पर जाते है, में घर मे ही रहता हूं, लेकिन कोरोना की चपेट में आ गया। में कोरोना को लेकर  पापा की तरह गंभीर नहीं था,जितने पापा,


इसी कारण साथ रहते हुये, भी पापा अन्य लोगो को कोरोना नही हुआ।  यदि पापा भी कोरोना को गंभीरता से नही लेते ओर उन्हें कोरोना हो जाता तो सोचे क्या होता।