बाजार से पैसा गुल, कई धंधे बंद होंगे

 कोरोनावायरस का प्रभाव


बाजार में पैसे का आदान प्रदान प्रभावित


हरदा। व्यायपार का समय आने से पहले ही कोरोना संकट ने अपना प्रभाव दिखा दिया है, सरकार ने भी धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है।  जबकि सामने आ रहे है ईद ,रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस मोहर्रम, गणेश उत्सव ,नवरात्रि, दशहरा,दिपावली आदि त्यौहार सामने आ रहे हैं और सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का आयोजन की रोक लगा दी जिसके चलते, लोगों में कोरोना संकट के साथ-साथ आयोजन न होने से जो रोजगार  बंद होता देखा जा रहा है।


किसी भी धर्म मजहब के आयोजन में बाजार से खरीदारी की जाती थी जिससे बाजार में पैसे , वस्तु का आदान प्रदान चक्र मांग पूर्ति के रूप में बना रहता था। । जिससे हर वर्ग के व्यक्ति के पास रोजगार, के साथ अपने जीवन के सपने पूरे करने हेतु, पैसे के साथ, उत्सव के कारण अपनो के लिए समय होता था। लेकिन कोरोना के कहर, उस पर नियम के चलते, बाजार व मानव का जीवन बुरी तरह प्रभावित होता जा रहा है।


 लोगों का व्यापार बंद और ठप होने के कारण कई लोग बेरोजगार  हो गये। 


 लोग इस संकट काल में अपने आप को अब अकेला समझ रहै है क्योंकि मार्च से अभी तक लोगों ने कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार ओर प्रशासन सहयोग करते आ रही है। 



खबर हेतु 


डीएस चौहान पत्रकार


98262 93018 


9754350606