7 दिन 7 दो, कही अपने को खो न दे

हरदा जिले में कोरोना का कहर


हरदा।  हरदा जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में इजाफा के चलते 23 जुलाई तक 7 दिन का लॉकडाउन  नगर पालिका क्षेत्र में  लागू किया गया है । जिले में 5 मौत के साथ, कोरोना का अर्धशतक पूरा हो चुका है। 


लोगो को कोरोना के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन लोग कोरोना को लेकर लापरवाही कर अपनी जन जोखिम में डाल रहे


है। हरदा सहित पूरे जिले में कोरोना के मामले निकल रहे है, किसी भी आयु के व्यक्ति को कोरोना अपनी चपेट ले रहा है। लोगो से जिलाप्रशासन सहयोग की अपील कर ,नियमो के पालन की अपील कर रहा है।