4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात, वाहवाही में आगे

 


विभाग ने खानापूर्ति कर वाहवाही लूटी


डी.एस चौहान पत्रकार


हरदा।  जिला कोरोना से जूझ रहा है रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे हैं जिले में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है  संकट को देखते हुए हरदा नगर पालिका क्षेत्र में 23 जुलाई तक लॉक डाउन लगाया गया है संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन, व विभागों द्वारा कई नियम शर्तें और जुर्माना की कार्रवाई घोषित की गई है लेकिन कहावत जीवंत हो जाती है


चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात


पूरे नगर  की कॉलोनी, मोहल्लों,  में बिना मार्क्स लगाए लोग घूम रहे हैं, नगर में एक गाड़ी पर तीन तीन लोग , तेज रफ्तार से वाहन दौड़ते देखे जा सकते है।


जबकि जिले में कोरोना के चलते 5 लोगों की मौत होना एक गंभीर विषय है। संकट से निपटने हेतु  जुर्माना


की कार्रवाई खानापूर्ति साबित हो रही है। जिला प्रशासन के पास नियमों का पालन ना करने पर कार्रवाई करते हुए धाराएं और जुर्माना दोनों का  सख्त अधिकार है ।फिर भी लापरवाही कर रहे लोग, दुकानदार, किराना विक्रेताओ द्वारा  नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे कोरोना की चपेट में जागरूक जानता आ रहे हैं ।


जुर्माना 


जबकि रोड पर थूकने पर 1000 ,


माक्स नही लगने पर 100, गाड़ी पर 200


दुकानदार पर 1000


जैसे जुर्माना की कार्रवाई  भी दिखी थी, लेकिन अब


जानता भी कहा रही 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात


 


 


ख़बर हेतु 


9826293018, 9754350606