वनमंत्री ओर मोर
प्रदेश के वन मंत्री श्री पटेल का वन प्राणियों के साथ स्नेह का एक चित्र अभी खूब शेयर हो रहा है। वर्तमान किसानों की सेवा हेतु अपने कर्तव्यो के साथ सेवा दे रहे है। किसानों के कल्याण की बात हो या भूमिपुत्रों के न्याय की हर पक्ष में पटेल किसानों के हितेषी बने हुये है। किसानों के मुद्दों पर आगे रहकर कार्य करने की अपनी सेवा के फलस्वरूप चुनाव में जीत, उसके बाद केबिनेट मंत्री पद, तक का सफर सिर्फ ग्रामीणों के हक की लड़ाई लड़ने से आज प्रदेश में सेवा दे रहे है।
- प्रदेश सरकार के वनमंत्री कमलपटेल का एक चित्र जो मोबाइल पर खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमे पटेल मोर के पास नजर आ रहे है। ये फोटो कहा का है, ये अलग अलग जानकारी है, किसने शेयर किया । कब का फ़ोटो है , अलग बात है, लेकिन , फ़ोटो पर लोगो के अलग अलग विचारों में एक निष्कर्ष निकलता है, लोगो को यह फोटो अच्छा लगा।