महिला स्व सहायता समूह द्वारा खुलेआम मिट्टी मिलने ओर पानी डालने का वीडियो जारी होने के बाद शिकायत भोपाल तक पहुची जाचं
मनानीय प्रमुख सचिव महोदय
गेहू खरीदी मे मिट्टी मिलने वाले केन्द्र पर परिवहन किये गेहू के संबंध
हरदा । जिले के ग्राम रोलगावं में महिला स्व सहायता समूह द्वारा खुलेआम मिट्टी मिलने ओर पानी डालने का वीडियो जारी होने के बाद शिकायत भोपाल तक पहुची जाचं दल ने विभिन्न मुददे पर जाचं की ओर मौके पर अधिक मिट्टी मिलना पाया गया
स्थानीय राजनीतिक सरंक्षण के चलते मामले मे अभी तक ठोस कार्रवाई नही हुई लेकिन इतने दिनो से चल रही धंधाली पर स्थानीय अधिकारी की जाचं पर भी आमजन संदेह कर रहे है क्योंकि अनियमितता करने वाले की पुनः वह उपस्थिती चचाॅ का विषय है ।
इस केन्द्र पर खरीदी के दौरान सारा माल स्थानीय वेयरहाउस मे रखा है जिसकी जांच अनिवार्य होना चाहिए हरदा जिले मे बोरी के वजन का कोई मापदण्ड नही सेम्पल कितना लेना कोई निधाॅरण नही है ।
हाल मे ही टिमरनी के ममाले मे हरदा जिले की चचाॅ पूरे प्रदेश मे व्याप्त है किसानो से बोरी का वजन कितना लेना चाहिए अभी तक स्पष्ट नही किया पूवॅ मे एक ट्रक को परिवहन के दौरान गेहू बेचते भी पकडा ।
रोलगावं के ममाले मे सहायक पंजीयक ने धारा 420 मे मुकदमा कायम करने के निर्देश दिये थे खरीदी केन्द्र पर अभी भी खरीदी चल रही है जिस पर आरोप लगे थे वो भी वतॅमान मे खरीदी केन्द्र पर देखा जाता है अतः आपसे निवेदन है कि इस ममाले की जाचं व परिवहन किये गये गेहू जो वेयरहाउस मे रखे है उनके सेम्पल की भी जांच की जाना चाहिए कयोकि आमजन कयास लगा रहे है कि स्थानीय अधिकारी जाचं को प्रभावित कर सकते है।
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा