प्रदेश के मुख्यमंत्री सामान्य वर्ग को राहत देने मे क्यो चुप है,


  • प्रदेश के मुख्यमंत्री सामान्य वगॅ को राहत देने मे क्यो चुप है


हरदा देश मे व्यापार बंद है लेकिन जिनके पास गरीबी रेखा का काडॅ नही है जिनके पास श्रम विभाग का मजदूरी काडॅ नही जो एस सी एस टी मे नही आते है जो सामान्य व्यापारी है जो पिछडा वगॅ सामान्य वगॅ मे आते है लेकिन शासन की कोई सुविधा का लाभ नही लेते है ऐसे लोगो के लिए मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई घोषणा नही की है ये वगॅ ऐसा है कि आज भी महंगाई झेल रहा है चाय पान खाना दुकान छोटे मोटे जनरल पॉट्स सामान्य जाति के ऐसे लोग जो छोटे-मोटे कारोबार से आपने परिवार चला रहे है।


आज सरकार ऐसे लोगो को कम से कम गेहू चावल ही सरकार उचित रेट मे देने की घोषणा कर दे तो उनका बजट व्यवस्थित हो सकता है सामान्य वगॅ को अगर सरकार 10/रूपये प्रतिकिलो गेहू प्रत्येक सदस्य को 10किलोग्राम के हिसाब से ओर चावल 15/रूपये किलो प्रत्येक सदस्य को 5किलो के हिसाब से दे दिया जाए तो उनके बजट मे सुधार हो सकता है बाजार मे गेहू नही मिल रहा है आटा 25 से 30रूपये किलो मिल रहा है शासकीय कमॅचारी जो वगॅ 3 ओर 4 मे आते है उनको भी राहत मिलेगी क्योकि इन कमॅचरियो को आटा ओर चावल महंगा खरीदना पड रहा है जिससे आज परिवार कजॅ से परेशान है।


सामान्य वगॅ के लोगो को कोई राहत नही जिसके चलते सामान्य वगॅ मे असंतोष पनप रहा है जो भविष्य मे सरकार के लिए नुकसानदेह सबित होगा आज प्रदेश मे करीबन ऐसे लोग व कमॅचारी 60% जो शासन की योजना के लाभ से वंचित है जो वतॅमान समय मे काफी परेशान है अगर मनानीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वतॅमान हालत को ध्यान रखते हुए सामान्य वगॅ (ए पी एल काडॅ ) को 10/रूपये किलो गेहू प्रत्येक सदस्य को 10 किलो के हिसाब से ओर 15/रूपये किलो चावल प्रत्येक सदस्य को 5 किलो के हिसाब से वितरण कर दिया जाय तो लोगो को राहत मिल सकती है ओर वेयरहाउस मे भरा राशन से सरकार को आय भी हो जाएगी ओर वतॅमान संकट से जूझ रहे प्रदेश के लाखो लोग जो शासन की राशन योजना से वंचित है उनके लाभ से सरकार का जनाधार बढ सकता है 
मनानीय प्रमुख सचिव महोदय 
मनानीय राज्यपाल महोदय 
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018 
ये पोस्ट ई मेल से प्रेषित। कर अवगत कराया गया है ।