किराना, सब्जी फल फ्रूट विक्रेताओं की जांच
सतपुड़ा समीक्षा डीएस चौहान 9826293018
जिला हरदा। श्री मान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार काला बाजारी को रोकने हेतु गठित दल - खाद्य एवं औषधि, नापतौल विभाग, आरटीओ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा आज चारूवा में एसडीएम महोदय श्री व्हीपी यादव जी के आदेश पर
किराना, सब्जी फल फ्रूट विक्रेताओं की जांच की गई,
किराना दुकानों पर रेट लिस्ट देखी गयी अधिकतर दुकानों के बाहर आवश्यक वस्तुओ जैसे दाल, चावल, शक्कर, तेल आदि की रेट लिस्ट लगी पाई गई, जिन्होंने नही लगाई उन्हें लगाने के निर्देश दिए गए तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही बेचने के निर्देश दिए गए । किसी भी खाद्य पदार्थ को उसके प्रिंट रेट से अधिक दर पर कोई भी खाद्य कारोबार कर्ता नही बेच सकता टीम के द्वारा चारवा में। राठौर किराना जैन किराना एवं राय किराना विश्वनाथन किराना दुकानों पर टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया सभी के द्वारा उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री बेची जा रही थी सभी की सभी दुकानदारों को यह भी अवगत कराया कि अपनी दुकानों पर ग्राहकों को दूरी बनाकर रखें इस अवसर पर सभी टीम उपस्थित रहें
सतपुड़ा समीक्षा कोरोना से जंग के साथियों की न्यूज़, फ़ोटो को प्रकाशित करने के अभियान में आप अपनी जागरूकता, कार्य को सेंड करे।
Surendraharda@gmail
9826293018, 9754350606
कोरोना से जंग के साथी ये रहे...