कलेक्टर हरदा द्वारा काला बाजारी को रोकने हेतु गठित दल द्वारा किराना, मेडिकल और फल दुकानों का निरीक्षण किया गया ।
संयुक्त टीम द्वारा फल ,किराना और मेडिकल की जांच
जिला हरदा।। कोरोना के बीच आम जन को परेशानी से कलेक्टर महोदय के द्वारा काला बाजारी को रोकने हेतु गठित दल द्वारा हंडिया क्षेत्र के किराना, मेडिकल और फल दुकानों का निरीक्षण किया गया । दुकानों पर सोशल डिस्टेंस , रेट लिस्ट, खाद्य पदार्थो की एक्सपायरी आदि की जांच की गई, जिन दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा नही थी, वहाँ रेट लिस्ट लगवाई गयी, दुकानों पर आए उपभोक्ताओं से भी उनके द्वारा क्रय किये किराना के भाव की जानकारी ली गयी, जिससे पता चल सके कि दुकान वाला अधिक मूल्य पर खाद्य पदार्थो का विक्रय तो नही कर रहा है । साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहन कर ही दुकान का संचालन करें, इसके लिए निर्देशित किया । राहुल किराना और दिनेश कुमार गुर्जर किराना हंडिया पर विक्रय हेतु रखे चिप्स और नमकीन के छोटे छोटे पेकिट्स जब्त कर विनष्ट किये गए और फल दुकानों से सड़े गले फल नष्ट करवाए गए ।
हंडिया और अबगांव कलां की एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई ।
जांच दल में जिला आरटीओ अधिकारी, नापतौल विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग शामिल थे ।