कलेक्टर, एसडीएम द्वारा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण भोजन वितरण

 


मास्क, खिचड़ी वितरण 


हरदा जिला को श्रीमान कलेक्टर महोदय हरदा श्री अनुराग वर्मा ,एस .पी महोदय हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल, एसडीओपी  महोदय टिमरनी श्री आर.के गहलोत ,  एसडीएम टिमरनी मैडम अंकिता त्रिपाठी के द्वारा टेमागांव चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।


 चेकपोस्ट पर लगे स्टाफ को लॉक डाउन के सख्ती से पालन  करवाने संबंधी उचित दिशा निर्देश दिए बाद वन ग्राम बोरी ,राजा बरारी स्टेट का दौरा किया व ग्रामीणों को मास्क व खिचड़ी वितरित की गई



,स्थानीय स्टाफ तहसीलदार रहटगांव सुश्री संगीता महतो व थाना प्रभारी रहटगांव सुरेखा निमोदा अपने स्टाफ के साथ हाजिर रहे!