कालाबाजारी पर कार्यवाही में लगा प्रशासन
हरदा। जिला कलेक्टर महोदय द्वारा गठित जांच दल द्वारा हरदा शहर में सर्वप्रथम पूर्व में प्राप्त पान मसालो की काला बाज़ारी से संबंधित शिकायतो की जाँच हेतु गोला पुरा स्थित विष्णु एजेंसी पर गए, जो कि बंद पाई गई , घर पर भी ताला लगा पाया गया । तत्पश्चात टीम द्वारा किराना बाजार स्थित किराना दुकानों पर रेट लिस्ट, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । तिरुपति पान और लकी पान दोनों दुकान बंद पाई गई । जैन पान मसाला के घर से पान मसाला बिकने की शिकायत पर ,मौके पर उपस्थित प्रभारी को समझाइस दी गयी ।
निरीक्षण दल में जिला आरटीओ अधिकारी, नापतौल विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपस्थित थे ।