व्यक्ति को अपने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य
सतपुड़ा समीक्षा, डीएस चौहान9826293018
चरूवा/ हरदा / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा पैरा लीगल वालंटियर एवं ग्राम पंचायत चारूवा के द्वारा शासन के आदेश अनुसार हर व्यक्ति को अपने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है।
कोरोना महामारी से बचने के लिए मात्र एक यही उपाय है। इस हेतु चारूवा में दुकानदारों को मास्क वितरण किए गए और सभी को कहा गया ग्राहकों की दूरी बनाकर रखें चारुवा में सतीश कुमार जैन की ओर से अपने पुत्र की स्मृति में 5100 सो रुपए की राशि खाद्य सामग्री वितरण करने के लिए अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्यों को प्रदान की।
ऐसे परिवार लाक डाउन में अपने परिवार का लालन पालन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे परिवारों को ग्राम पहट कला चारूवा में पात्र व्यक्तियों को राशन सामग्री की कीट बनाकर प्रदान किए गई साथ में छोटे-छोटे बच्चों को बिस्किट के पैकेट भी बांटे गए। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर संजय गंगराड़े सुनील राजपूत दीपेंद्र सिंह देवड़ा समिति के सदस्य पवन बघेला संदेश जैन नर्मदा प्रसाद मीणा ग्राम पंचायत सचिव जगदीश सोलंकी सहायक सचिव राजू नामदेव रघुवंशी पटवारी जी ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।
कोरोना की जंग में जो सहयोग करे, भेजे न्यूज़ फ़ोटो हम देंगे समाचार पत्र में स्थान
9826293018