एस एम एस मिलने पर ही किसानों से खरीदी केंद्र पहुंचने की अपील
सतपुड़ा समीक्षा डीएस चौहान पत्रकार
रबी उपार्जन के तहत गेहूँ ,चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से 30 मई तक किया जायेगा।
कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बताया है कि खरीदी के लिये संभाग के सभी जिलों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयीं हैं। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किसानों, अधिकारियों और कर्मचारियों से रबी उपार्जन के कार्य के दौरान पूर्ण सावधानी बरतने के लिये कहा गया है ।
कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने संयुक्त संचालक सहकारी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी उपार्जन केंद्रों पर उपार्जन केंद्र प्रभारी व एसपी नियुक्त किए जाएं, उपार्जन केंद्रों पर हाथ धोने की व्यवस्था, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग व केंद्रों पर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की दुरुस्त व्यवस्था बनाई जा रही है । उपार्जन केंद्रों पर शासन से एसएमएस प्राप्त होने वाले किसानों से ही गेहूं, चना, मसूर व सरसों की खरीदी की जाएगी। खरीदी के साथ-साथ खरीदी गई उपज का परिवहन एवं भण्डारण भी समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। खरीदी केन्द्र पर एक साथ बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर न पहुँचें इसके लिये भी प्लानिंग की जाए।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की जिले में चल रही तैयारियों के तहत जिला प्रशासन ने किसानों से पिछले वर्ष निर्धारित किये गये खरीदी केन्द्रों पर अपनी उपज लाकर डम्प न करने का आग्रह किया है। किसानों से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत इस बार एक स्थान पर एक साथ ज्यादा लोग एकत्र न हों । किसानों से कहा गया है कि वे केवल एसएमएस मिलने पर ही निर्धारित दिन अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्र पर पहुंचें ताकि उसी दिन उनकी पूरी उपज की तौल की जा सके। यदि किसान बिना एसएमएस प्राप्त हुए खरीदी केन्द्रों पर लेकर पहुंचेंगे या अनाधिकृत रूप से वहां भंडारित करेंगे तो न तो उसकी तौल की जायेगी और न ही खरीदी पोर्टल पर उसे दर्ज किया जायेगा। प्रशासन द्वारा किसानों से खरीदी केन्द्रों पर फेस मास्क अथवा चेहरे पर गमछा लपेटकर आने का आग्रह भी किया गया है।
भोपाल संभाग आयुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बताया है कि इस रबी उपार्जन सत्र में 370145 किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी। भोपाल संभाग में जिले वार गेहूं उपार्जन केंद्रों की संख्या इस प्रकार है, विदिशा 199, सीहोर 162, रायसेन 155, राजगढ़ 88 और भोपाल 58 इस प्रकार कुल 662 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं । गेहू खरीदी के लिए 31 मंडियां 366 सोसाइटी अधिकृत की गई है। गेहूं भंडारण के लिए 265 गोदाम चिन्हित किए गए हैं ।
कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने सम्भाग के सभी कलेक्टर को निर्देश दिए है कि वे अपने जिलों में उपार्जन एवं संबद्ध गतिविधियों हेतु किसी अन्य जिले से श्रमिकों को लाने की आवश्यकता होने पर मूवमेंट पास जारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री एसएन मिश्रा, प्रमुख सचिव, गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश में सभी कलेक्टर्स को उनके जिले में उपार्जन एवं संबद्ध गतिविधियों हेतु अन्य जिलों से श्रमिक को लाने की आवश्यकता होने पर आवश्यक मूवमेंट पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। शासन ने पूर्व में समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन की गतिविधियों को कोविड 19 के लॉक डाउन से छूट प्रदान की है। सभी कलेक्टर्स को यह निर्देश दिए गए हैं कि अन्य जिलों से श्रमिक मूवमेंट की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
करोना से जंग के साथी...