गांव में वाहनों से किराना विक्रय की अनुमति , कलेक्टर  ने  दिये आदेश

*जिलाध्यक्ष डीएस चौहान पत्रकार की पहल पर मिली, गांव में वाहनों से किराना विक्रय की अनुमति ,  कलेक्टर  ने  दिये आदेश*। 
 
 हरदा। गामीणो की समस्या को देखते हुये, प्रशासन से इन गरीब लोगों की मदद हेतु। कुछ नियमो में परिवर्तन हेतु, चौहान ने बताया कि मनानीय जिलाधिकारी महोदय, ग्रामीण क्षेत्र मे छोटे किराना दुकानदार दो पहिया ओर चार पहिया वाहन से घर पहुंच सेवा देकर इस संकट में 
हरदा जिले के कुछ छोटे एवं बडे किराने के व्यापारी है जो ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े है ओर बारबार वाहन लेकर हरदा, टिमरनी, खिरकिया सिराली समान लेने आते है वतॅमान मे चैकिग दल को आने जाने की भीड से काफी दिक्कत होती है ओर ये ग्रामीण आनलाइन थोक मे आडॅर देने मे असमॅथ है, 
अतः आपसे अनुरोध है कि छोटे दुकानदार एक कि पैकिग कर दूर दूराज के ग्रामीण को घर सेवा दे सकते है 
वतॅमान मे मजदूरी का समय चल रहा है ओर इन लोगो के गावं करीबन 30-40 किलोमीटर दूर है 
आपसे अनुरोध है कि किराने से जुडे फुटकर व्यापारी को ग्रामीण घर सेवा देने के लिए आदेशित किया जाय तो दूरदराज के ग्रामीण को मौके पर तेल, मिर्च मसाला ,शक्कर एक दो किलो घर मिल जाएगा शहरी क्षेत्र मे तो दुकान खुल रही है, काफी सामजिक संगठन भी मदद कर रहे है 
गौरतलब है कि कल ही जिला प्रशासन के कारण रहटगावं के ङोगरी गावं के पचास परिवार को राशन मिलने से पूरे गाँव मे खुशी दौड गयी जबकि मालेगाँव रहटगावं से चालीस किलोमीटर है
हरदा जिले मे ऐसे छोटे ढाने है जहा भी गिनती के लोग निवास करते है अगर फुटकर व्यापारी घर सेवा देगा तो उन्हे सामान भी मिल जाएगा ओर आने से निजात मिलेगी ,चौहान द्वारा जिले की स्थिति बताने पर तुरंत आदेश जारी कर दिये। जिससे इस महमारी के समय, लोग को दिक़त का सामना न करना पड़े। 


ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 


ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने आपनी समस्या बताई उनकी आवाज जिला प्रशासन तक पहुंचने हमारा कर्तव्य है जनहित मे