कालाबाजारी करने वालो के हौसले बुलंद जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई के कटिबद्ध कलेक्टर
हरदा | जिले मे जिला प्रशासन की टीम से किराना व आलू प्याज सब्जी फल सही दाम पर आमजन को मिल रहे जिसके लिए जिला प्रशासन की टीम धन्यवाद की पात्र है लेकिन हरदा जिले मे राजश्री विमल देसाई बीडी ओर सिगरेट मे चल रही कालाबाजारी से जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है l
जो जिले मे चचाॅ का विषय है राजश्री 5 वाला127/की जगह160 मे10वाला का पैकट173की जगह220 मे 20 वाला 188 का 250 मे इसी प्रकार देसाई का पुडा 380 वाला 560 मे दे रहे है विमल पानपराग सिगरेट मे भी एकाएक भाव बढा दिये है दुकाने बंद है फिर भी माल घर से तथा फोन पर आडॅर लेकर अन्य स्थान से सप्लाई किया जा रहा हरदा मे इतना स्टाक है कि बाहरी जिले के दुकानदार माल हरदा से बुला रहे है लाखो रूपये की कालाबाजारी करने वालो के हौसले बुलंद है फुटकर दुकानदार ने नाम न बताने की शॅत पर बताया कि थोक दुकानदार कहते है कि लाखो रूपये का पैकेज देना पडा है इसलिए माल मे बढोतरी हुई ओर महंगा करना पडा माल बेचने के लिए कोई छूट फ्री मे मिलेगी इस प्रकार छोटे दुकानदार को मंहगा माल लाकर बेचना पड रहा है हरदा की टीम ने कुछ दुकानदार पर भी कार्रवाई की है लेकिन आज भी बैखौफ स्टाक होने से माल बैखौफ बेचा जा रहा है हरदा जिले मे चल रही कालाबाजारी की चचाॅ चिचौली छनेरा खातेगावं कन्नौद सिवनी मालवा होशंगाबाद तक है कालाबाजारी करने वालो का कहना है कि माल भरपूर है पर महंगा ओर नगदी मे बगैर बिल का है हरदा मे वर्तमान आकंलन करो तो रोजाना लाखो रूपये का धंधा बैखौफ चल रहा है जो जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण काम है क्योकि फुटकर दुकानदार भी महंगा बेच रहे ओर कहते लाक डाऊन चल रहा है दो नबंर मे लाखो रूपये देने के बाद सेटिंग से माल आ रहे है हरदा जिला प्रशासन को इस पर ठोस कार्रवाई के लिए योजनाबद्ध तरीके से कारवाई करना जरूरी है क्योकि आपने स्वाथॅ के लिए जिला प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है
ङी एस चौहान पत्रकार हरदा
नोट आमजन ऐसे लोगो की जानकारी देकर मनावता का परिचय दे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा
मनानीय जगदीश भील ङी टी ओ सम्पूर्ण हरदा जिला 8319710421
बी एस डूडवे 9893331270
जी पी लोवंशी 9893270475
शैलेशपाटिल 9755938504
अनिता ठाकुर 8989214399
आर के पोरवाल 9926413104
इनके अलावा आप स्थानीय थाना प्रभारी अनु विभागीय अधिकारी तहसीलदार को भी बता सकते है
हर अधिकारी आपके क्षेत्र मे भ्रमण पर है आप हाथ देकर उन्हे रोककर बता सकते है
लाक डाऊन का पालन करे घर से न निकले ओर प्रशासन को सहयोग करे
समॅथ हो तो सामजिक सगंठन को राशि देकर योगदान दे
आपने आजू-बाजू गरीब परिवार हो तो उसकी मदद करे