प्रमुख सचिव भोपाल, कमिश्नर महोदय को अवगत 

 प्रमुख सचिव भोपाल, कमिश्नर महोदय को अवगत 
नमॅदापुरम संभाग होशंगाबाद 
हरदा । हरदा जिले मे मई महीने मे पशु व जंगली जानवर पानी के अभाव मे तड़पते रहते है कारण है कि स्थानीय प्रशासन मूगं के लिए अवैध रूप से चल रहे मोटर पंप इंजिन ट्रेक्टर जननेटर से हो रही नदी नाले स्टापडैम से सिचाई को नही रोक पाता है जिसका खमियाजा पशु पक्षी को उठाना पडता है लेकिन जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद भी हरदा जिले मे करीबन दौ सौ से अधिक मोटर पंप इंजिन नाले नदी स्टापडैम से बैखोफ चालू हो गये है ।


नहर चालू1 अप्रैल से होगी लेकिन अधिकाशं नदी नाले मे नहर पक्की होने के कारण नाले नदी मे पानी नही पहुचता है वतॅमान जिलाधीश हरदा जिले की स्थिति से वकिफ नही है लेकिन गर्मी के हालत को देखते अविलंब अवैध पानी पर रोक लगाना जिला प्रशासन का दायित्व है मगर अभी तक जिला प्रशासन ने कोई पहल नही की जिसके चलते अवैध रूप से मोटर पंप लग गये सबसे ज्यादा खिरकिया तहसील मे लगे है जबकि जल स्तर के कारण खिरकिया ओर टिमरनी के कई सरकारी हैंड पंप ने अभी से दम तोड दिया है ।



आपको अवगत कराया जाता है कि पशु पक्षी को ध्यान रखते अविलंव अवैध रूप से चल रही मोटर पंप की जब्ती ओर जुर्माना की कार्रवाई के आदेश स्थानीय प्रशासन को देवे 
खिरकिया तहसील ओर हरदा तहसील मे अधिकाशं चना  काफी दिनो पहले कट चुका है , । 
जनता की जानकारी को ध्यान रखते निदॅश जारी करे 
हरदा मुख्यालय के नदी नालो पर बैखौफ संचालन हो रहा है 
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293010 
पशु पक्षी मुहं बोले होते है मनावता का ध्यान रखे


मनानीय प्रमुख सचिव महोदय
भोपाल (ई मेल ) पर
मनानीय कमिश्नर महोदय  दी गई।