मांसाहारी होटलो ढाबो मे बैठकर शराब पीने पर कार्रवाई

होटल ढाबो पर मासं ओर शराब की भीड पर भी होगी कार्रवाई 




हरदा ।   प्रदेश में कोरोना वायरस


 प्रशासन सजग है भीडवालो इलाके मे पुलिस नियंत्रण के लिए सतत लगी है मांसाहारी होटलो ढाबो मे बैठकर शराब पीने पर कार्रवाई की जाएगी,


पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि हर जिले मे अब होटलो व ढाबो पर शराब पीने वालो पर सख्ती से कारवाई करेगी प्रदेश मे जगह-जगह भीड के सारे कायॅक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया है ।


अब कोरोना वायरस को रोकथाम व जन भावना को ध्यान रखते अब पुलिस मांसाहारी होटल व ढावो पर अंकुश लगाने की पहल करेगी जिले मे कोरोना की चपेट मे कोई आये नही इसलिए हर प्रयास किया जा रहे है ।


जिले मे अधिकतर गंदगी शराब पीकर होटलो ओर ढाबो मे होती है पुलिस ने इस अभियान के लिए जगह-जगह दल बना दिये जो मांसाहारी होटलो व शहर से बाहर चल रहे ढावो पर शरब पीने वालो पर ठोस कार्रवाई की जाएगी संचालको को हिदायत दे दी गयी है भीड न लगाए ओर बैठकर शराब पीने नही दे,  नही तो वे भी कार्रवाई से बच नही सकते है ।


ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा मध्यप्रदेश।


 


एक नजर में 


 💐 कुर्सी के वायरस भी तेजी से फैला।


💐 निर्भया के दोषियों  को फाँसी -


💐प्रदेश की जनता वोट की कीमत का हिसाब किस्से मांगे


💐कोरोना को लेकर आम जन में जागरूकता की कमी।


💐 व्यपारियो को माक्स की कालाबाजारी तेज, 10 का 50, 100 रुपये में