लोकडाऊन के चलते जिले की सीमा में  प्रवेश से लोगॉ में वायरस का खतरा बन रह

जिलाधीश महोदय इंदौर की ओर से आने वालों जांच होना चाहिये ।


हरदा जिले से इंदौर में रोजगार कामाने ,शिक्षा ,व्यापार एवं रिश्तेदरों के यहां  कोरोना के डर के चलते युवक-युवती  वापस आ रहे है। इन दिनों कोरोनावायरस के कहर से इंदौर में मौत होने के कारण अपने -अपने शहर, गांव की ओर भारत में लोकडाऊन के चलते सीमा में  किसी न किसी प्रकार से प्रवेश कर रहे है। 



इंदौर से हरदा जिला की सीमा में वाहनों से, किसी भी माध्यम से प्रवेश कर रहे हैं , जिलाधीश  महोदय से निवेदन है कि जिले की सीमा में बाहर से आने वाले लोगों की पहले कोरोना वायरस की प्राथमिक जांच होनी चाहिए, उनके कागजाद जांचने के बाद ही  प्रवेश दिया जाना चाहिए,  लेकिन यह लोग हरदा लोकल के  बताकर पुलिस प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं, पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस जैसे भयानक खतरे से हरदा जिले को बचाने के लिए अपनाए जा रहे , सीमा सील के उपाय को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे है , जिससेे कोरोना वायरस का खतरा बनता जा रहा है, महोदय से निवेदन है कि हंडिया पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ  इन लोगों की जांच करें ताकि जनहित में पुलिस प्रशासन द्वारा जो सार्थक कार्य किया जा रहा है उसकी सफलता शत प्रतिशत बनी रहे । जिससे इस महामारी का प्रवेश हरदा जिले में ना हो पाए।
*जिलाअध्यक्ष डी एस चौहान पत्रकार 9826 29 3018*


*कोरोना का अंत , सिर्फ सावधानी*