जिले में कालाबाजारी के चलते ऊॅचे भाव मे सप्लाई धडल्ले से चालू

कालाबाजारी पर नजर


किराना, पान गुटखा, के गोडाउन पर निगरानी रखे, जिला प्रशासन 


हरदाजिले मे किराना पान गुटखा सिगरेट बीडी मीठा तेल शक्कर  के गोडाउन पर निगरानी  चाहिए, कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी समस्या के बीच मानवता के दुश्मन कुछ थोक व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर मे नये गोडाउन मे माल रख रहे है ताकि बाजार मे कमी बताकर अधिक मुनाफा कमाया जा सके , शक्कर ,चावल ,दाल, मीठा तेल ,  पान गुटखे  सिगेरट, बीडी का माल जो आ रहा है अलग अलग जगह रखा जा रहा है विगत दो दिन से तंबाकू पान गुटके,  बीडी सिगरेट मे तो हरदा जिले मे कालाबाजारी के चलते ऊॅचे भाव मे सप्लाई धडल्ले से चालू हो गयी ।


जिला प्रशासन को इन गुटखे सिगरेट के गोडाउन तत्काल जाचं करना चाहिए लाखो रूपये का माल बैखौफ कच्चे बिल पर बेचा जा रहा है हरदा जिला प्रशासन की टीम सक्रिय होने के बाद भी ये लोग चुपचाप ऊॅचे भाव मे बेच रहे है। जिलाधीश महोदय ने हरदा टिमरनी खिरकिया मे टीम गठित कर दी है मगर बैखौफ स्टाक ओर गोडाउन बदले जा रहे है हरदा मे कोरोना के चलते लाखो का लेन-देन कागजो ओर नगदी हो रहा है जो चिन्ता का विषय है 


आमजन लोगो को भी इसकी जानकारी प्रशासन को देकर सहयोग करना चाहिए आपके क्षेत्र ग्राम मोहल्ले मे अगर कोई माल एकाएक उतर रहा है तो जिला प्रशासन को बताए क्योंकि ये संकट समय आपके सहयोग से कालाबाजारी पर अंकुश लग सकता है कुछ राजनीतिक दलाल भी इनके साथ है जो आपनी पून्जी लगाकर बडा लाभ लेने के चक्कर मे कालाबाजारी को बढ़ाने के लिए प्रशासन पर दबाव पर गुमराह का खेल खेलने मे महिर है  वे भी आपनी राशि ब्याज पर नही फायदे पर लगा कर स्टाक करवा रहे है हरदा के कलेक्टर महोदय को इन पर पैनी निगाह रखना पडेगी सबसे अधिक स्टाक सिराली, टिमरनी, खिरकिया,हरदा मे हो रहा है जबकि माल हरदा के व्यापरियो का है ओर कुछ व्यापारी नजदीक के गांव मे भी स्टाक रख सकते है । 
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018
घर से बाहर न निकले 
सामान लेना हो तो ही निकले 
जिला प्रशासन को स्टाक की जानकारी दे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा 
ङयूटी मे लगे पुलिस जवान को सहयोग दे वे आपकी सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे सडक पर है