जागो ग्राहक जागो ,  कोरोना से ज्यादा, इन मानवता के दुश्मनों की शिकायत जरूर करे। 

जिला व्यापारी संघ, प्रशासन, जानता से अपील,। 


जागो ग्राहक जागो , 
कोरोना से सावधानी रखे ,लेकिन इन मानवता के दुश्मनों की  शिकायत जरूर करे।


एक भी पैसा ज्यादा न दे


कुछ किराना , सब्जी , व्यापारी देश सेवा में लागे है, । उचित मूल्य पर समान देकर मानवता देश सेवा का परिचय दे रहे है।


लेकिन कुछ मानवता को तारतार कर अधिक रेट में खुलकर समान बेचने का कार्य कर रहे है, बेचारी जानता कोरोना के कारण घरों में तनावपूर्ण , बेरोजगार, बैठी है ,  परेशान है, लेकिन मानवता के ये दुश्मन, कोरोना से भी अधिक घातक साबित हो रहे है, जनता इन लोगो की शिकयात भी कर रही, प्रताप टॉकीज , अन्नापुरा , के कुछ किराना व्यपारियो को जनता की शिकायत पर समझाया भी गया। जनता की शिकायत सही भी पाई गई।  प्रशासन  ऐसे व्यापारियों को सख्ती से समझया।  लेकिन अधिक मुनाफे के चलते ये लोग मानवता को तार तार कर रहे है।  प्रशासन के आदेश पर लिस्ट लगा ली है।  ना ही कोरोना की सावधानी पर कुछ दुकान के सामने अंतर रखने के लिये कोई व्यवस्था भी नही की है।
 अधिकारियों को गुमराह करने के लिए रेट लिस्ट तो लगा ली है, मगर अधिक रेट में ही समान बेच रहे है। 
इन दुकान द्वारों की शिकायत भी कि गई, प्रशासन ने सख्ती से समझने के बाद भी यहाँ मानवता को तारतार करने में लगे है। 


आम जनता ऐसे लोगो की खुल कर शिकायत करें।


कालाबाजारी को रोकने के लिए टीम बना दी गई है। आप कॉल पर सूचित करें। 
मीडिया को सूचित करें। ताकि इन लोगो पर कार्यवाही की  जा सके। 


 *जिला व्यापारी संघ को भी ऐसे व्यापारियो पर निगरानी रखनी चाहिये। जो  व्यापारियों  को बदनाम कर रहे है*।


इन के नगर पालिका द्वारा दिये गये लायसेंस रद्द होना  चाहिये।


*कोरोना से जंग में जो व्यापारियों सेवा दे रहे है, उनका जनता को सहयोग ,आभार करना चाहये ,लेकिन कालाबाजारी कर रहे लोगो पर कार्यवाही भी*।