गरीबो का साथी बना - कमल फैन्स क्लब
हरदा । कमल फैन्स क्लब द्वारा हरदा नगर के जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था 26 मार्च से अभियान शुरू किया गया । कोरोना से जंग के रूप में सेवाभाव से 21दिनों तक चलाया जाएगा। इस अभियान के सदस्यों द्वारा 12 बंगला, दूध डेयरी, बस स्टैंड, कूलहरदा, टंकी मोहल्ला, गड़ीपूरा, अस्पताल ड्रीमलेंड, वृंदावन नगर, विकास नगर, इंडस्ट्री एरिया और अन्य स्थानों पर भोजन वितरण किया गया। इस क्लब के सदस्य , सुभाष शर्मा, विजय जेवल्या, विनोद गुर्जर, कन्हैया लाल कुशवाह, निवास पटेल, कमल देवाल. सुयोग सोनी, अमन बेडा,करण, राहुल खत्री और कमल फेन्स क्लब के सभी सदस्य इस सेवा मे लगे है ।
भोजन संबंधित समस्या के निवारण हेतु कॉल करें हेल्पलाइन नंबर- 9926633160, 8120295757, 8319331194