भाव की सूची दुकान पर लगाने के निर्देश दिए

दुकानों के स्टॉक एवं भाव की जानकारी ली


हरदा। एसडीएम अंकिता त्रिपाठी के निर्देशन में खाद्य निरीक्षक आपूर्ति पटेल ने नगर की छोटी-बड़ी किराना दुकानों के स्टॉक एवं भाव की जानकारी ली तथा स्टॉक एवं भाव की सूची दुकान पर लगाने के निर्देश दिए नगर की किराना दुकान पर जानकारी लेते आपूर्ति पटेल साथ है सहायक भारत सिंह भारती विपिन शुक्ला।


कोरोना से जंग अभी बाकी है, 


सतपुड़ा समीक्षा समाचार पत्र


*डीएस चौहान पत्रकार 9826293018*