हरदा  जिले में द्वितीय सिराली में प्रथम मेधा राजपूत

मेरिट स्कूल की छात्रा ने जिले में पाया द्वितीय स्थान


सतपुड़ा समीक्षा समाचार9754350606




सिराली। -  शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा सत्र 2019-20 में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में मेरिट स्कूल ऑफ एजुकेशन रामपुरा  की छात्रा कु. मेघा राजपूत पिता श्री संजय राजपूत ग्राम लोलांगरा


हरदा  जिले में द्वितीय स्थान, 


सिराली *तहसील* में *प्रथम* स्थान प्राप्त कर संस्था तथा क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया!



गायत्री परिवार द्वारा  हरदा में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया!
छात्रा की इस उत्कृष्ट सफलता पर संस्था प्राचार्य श्री एन पी मालवीय एवं संचालक श्री सी एल सिंदा सहित समस्त स्कूल परिवार द्वारा छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाये दी।


 


सतपुड़ा समीक्षा  की ओर से हार्दिक बधाई