हरदा जिले मे के सी सी का फर्जी वाडा काफी समय से चल रहा तहसीलदार ने खुलासा किया
के. सी. सी फर्जीवाडा
सतपुड़ा समीक्षा
हरदा जिले मे नकली सील रबर स्टेम्प आदि का खेल हरदा जिले मे काफी दिनो से चल रहा है पूवॅ कलेक्टर रजनीश श्री वास्तव ने भी के सी सी के फर्जी वाडे को रोकने के लिए निदॅश दिये थे लेकिन कारवाई न होकर चुनिंदा लोगो ने अननपनन मे राशि जमा करा दी थी हरदा जिले मे एक केसीसी से तीन ओर चार बैको से ऋण का जब भी उजागर हुआ था जबकि सचॅ रिपोर्ट अनिवार्य है ये खेल मे बैक अधिकारी की भूमिका भी जग जाहिर है जैसे अभी हाल मे दूध डेयरी के नाम फर्जी वाडा चल रहा है जिसमे दूथ डेयरी के ऋण के लिए पशुपालन विभाग से सब्सिडी आती है बैक भैस खरीददार के नाम चैक देती है भैस का बीमा होता है जानवरो जिस वाहन से लाए गये उसकी ट्रांसपोर्ट बिल्टी लगती है लेकिन ये सब काम कागजो पर होता है हरदा मे ये गोरख धंधा अधिकाशं बैको मे चल रहा है जिले मे जितनी बैक बढी उनके दलाल बन गये है केसीसी ऋण मे हंडिया तहसीलदार ने जो फर्जी एन ओ सी का खुलासा किया है अगर निष्पक्ष जांच की गयी तो हरदा जिले मे केसीसी ओर एन ओ सी मे लिप्त कई सफेदपोश के नाम सामने आ सकते है
हरदा जिले मे ग्रामीण ऋण की जाचं जरूरी है हंडिया तहसीलदार अचॅना शर्मा के साहस से स्टेट बैक कृषि शाखा हरदा से आठ लोगो ने पहले से केसीसी बनवा रखी ओर दलालो के माध्यम से फर्जी दस्तावेज का प्रयास कर रहे थे
अब देखना है कि इस ममाले मे अपराध कायम होने के बाद किस किस के नाम उजागर होते है हरदा जिले मे केसीसी तो बन रही थी अब तो दलाल बैक के लैटर पैड सील मेनेजर के साइन आदि करने लगे सोचने का विषय है कि भारतीय स्टेट बैक की शाखा मे यह कारोबार कब से चल रहा है इसकी जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन कौन इसमे लिप्त है
मनानीय जिलाधिकारी महोदय हरदा जिले मे यह फर्जी वाडा लम्बे समय से चल रहा है ओर अगर आप निष्पक्ष कारवाई करे तो हरदा जिले मे जितनी केसीसी विगत वर्षो मे बनी है इनके दस्तावेज की जाचं अनिवार्य होना चाहिए ताकि एक ऋण पुस्तिका पर अनेक केसीसी का पदाॅपाश हो सकता है सचॅ रिपोर्ट वाले ही इनके दस्तावेज के जिम्मेदार है जिनकी भी जाचं होना चाहिए
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा मध्य प्रदेश
हरदा जिले मे वैसे ग्रामीण ऋण मे हर बैक के दलाल सक्रिय है जो 20 प्रतिशत कमीशन पर डंके की चोट पर दस्तावेज के अभाव मे ऋण का ठेका लेते है
सतपुड़ा समीक्षा समाचार पत्र