हैंडपंप जल सेवा अधूरी पडी 

जिले मे ग्रामीण क्षेत्र के कई हैंडपंप जल सेवा अधूरी पडी 




हरदा लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग की कार्य प्रणाली से आज भी जनता त्रस्त है जबकि प्रतिवषॅ हैन्डपंप के रखरखाव के लिए करोडो रूपये का   खर्च  की गुहार लगते देखे जाते है । कई स्कूलो के सामने लगे हैन्डपंप बंद पडे है जबकि जल स्तर इस वर्ष अधिक वर्षा होने के कारण भरपूर है लेकिन इस विभाग के ठेकेदार व आफिस की लापरवाही का खमियाजा आज भी भोली-भाली जनता उठा रही है कई जगह पाईप के अभाव मे हैन्डपंप बंद पडे है । तो कही पानी की बनी टंकी मे रिसाव हो रहा है हरदा जिले की अधिकाशं दूर दराज रहने वाले ग्रामीण आपनी समस्या लेकर आते है ओर बेचारे सुधार के इंतजार मे ही आज भी हैन्डपंप लगा है मगर बंद पडा है ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव  भी साहब तो दूर सुधारने वाले से विनती करते देखे जाते है इस विभाग के खचॅ ओर सुधार को लेकर भी पूवॅ मे आरोप लगे मगर कारवाई न होने के कारण आज भी जनता परेशान है।



ओर बाकायदा ठेकेदार का बिल पास हो रहा है फरवरी का महीना चल रहा है लेकिन आज भी कई गावं जल नल योजना का इंतजार कर रहे मनानीय जिलाधिकारी महोदय को लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग की लापरवाही पर अंकुश लगाना चाहिए खिरकिया तहसील का रहटाकला पंचायत मे आदिवासी का एक छोटा सा गावं है घना जहा कि काफी समय से स्कूल के सामने लगा हैन्डपंप बंद है पूरे जिले मे ऐसी शिकायत हर गांव की है जो जनता का अधिकार है लेकिन विभाग के कार्यपालक अधिकारी की लापरवाही से ग्रामीण जनता परेशान है 



ङी एस चौहान पत्रकार 



हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्र की समस्या से निजात दिलाने की पहल करे