डी जे , ड्रोन कैमरे पर बगैर परमिशन होगी कार्रवाई

डी जे साउंड बगैर परमिशन बजे तो होगी कार्रवाई



डी जे पर परमिशन नही दी जा रही - अनुविभागीय अधिकारी 



हरदा हाइकोर्ट के आदेश के बाद डी जे साउंड पर पूर्णप्रतिबंध है अगर कही भी डी जे चलता पाया गया तो स्थानीय पुलिस ओर प्रशासन जब्त करने की कार्रवाई के लिए कटिबद्ध है।


इसी प्रकार अब स्थानीय प्रशासन व पुलिस चल रहे ड्रोन कैमरे पर भी कार्रवाई करेगी जिले मे बैखौफ डीजे साउंड ओर ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जा रहा है ।


बिना पंजीयन के ड्रोन कैमरे का उपयोग दंडनीय अपराध है



 
ङी एस चौहान पत्रकार
अगर कही भी ड्रोन कैमरे व डी जे साउंड का उपयोग हो रहा तो स्थानीय अधिकारी की परमिशन आवश्यक है नियम का पालन करे।


 


पढ़े 


सतपुड़ा समीक्षा  समाचार पत्र


9826293018


9754350606