हरदा जिले मे चल रही जुआ फड, अवैध धंधे पर हो कारवाई
हरदा l जिले के हर थाना क्षेत्र मे अवैध धंधे की जानकारी मिल रही है लेकिन स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा। कोई ठोस कार्रवाई नही हो रही जगह-जगह जुआ की फड की चचाॅ है जो पूणॅतय सत्य है लेकिन जानकारी के बाद अनभिज्ञता बताकर अवैध धंधे वालो के हौसले बुलंद है जिले के थाना क्षेत्र मे सट्टा गांजा का कारोबार धनी फुटाने की तजॅ पर चलता है पत्रकारो द्धारा स्थानीय पुलिस को जानकारी दी जाती है लेकिन अनभिज्ञता ओर मिला नही शब्द से कारवाई शून्य हो रही है प्रभारी मंत्री तक को जिले की अवैध धंधे की जानकारी है ।
आपसे अनुरोध है कि वर्तमान सरकार अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई करने मे वचनबद्ध है आप कृपा कर जिले मे संचालित हो रहे अवैध जुआ सट्टा गांजा सूदखोर जिनकी जानकारी हर थाना क्षेत्र के वीट प्रभारी कोटवार को है जो विभाग के जमीनी सूत्र है
आशा है कि आप हरदा जिले मे चल रहे अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे लोगो को चिन्हित कर जो समाज ओर शासन प्रशासन को कलंकित कर पुलिस को चुनौती दे रहे है आप कारवाई करने मे आपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देगे ओर जनता के प्रति पुलिस शब्द की विश्वसनीयता को बनाने मे आपनी श्रेष्ठता का परिचय देगे
ङी एस चौहान पत्रकार