जैविक परिचय सम्मेलन का आयोजन-
हरदा। सुभाष मंच हरदा विगत २८ वर्ष से सामाजिक सरोकार वाले विषय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर २३ जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है
इस वर्ष जैविक परिचय सम्मेलन का आयोजन हरदा कच्छ-कड़वा पाटीदार धर्मशाला में 12:30 बजे से किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि पद्मश्री बाबुलाल जी दहिया , SDM हरदा श्री चौधरी जी, गो-वेज्ञानिक़ श्रीवादी जी रहेंगे
जैविक हाट भी लगाया जाएगा , जिसमें किसानो द्वारा उगाए गए जैविक उत्पाद विक्रय हेतु भी उपलब्ध होंगे
स्वर्ना आरगेनिक द्वारा जैविक क्रेता-विक्रेता आनलाइन मंच का शुभारंभ किया जाएगा।