राज्यस्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में चौहान का चयन
हरदा। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना राज्यस्तरीय नेतृत्व शिविर गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक, सेविकाओं का चयन किया गया है। राज्यस्तरीय शिविर के लिये जिले से सतपुड़ा वैली कॉलेज सिराली के कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान का चयन किया गया है। शिविर हेतु चयनित दल का नेतृत्व चौहान करेंगे।
स्वयं सेवक , सेविकाओं , एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान के चयन पर सिराली महाविद्यालय संचालक भागवत सिंह चौहान, हरदा डिग्री कॉलेज प्राचार्य आर के पाटिल, एलबीएस कॉलेज प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी जगदीश गौर ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोरमा चौहान, कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र परिहार ने बधाई दी।