महाराणा सेना ने , जिले में पुण्यतिथि मनाई ,

 


महाराणा सेना ने , पुण्यतिथि मनाई ,



सुरेन्द्र सिंह चौहान- 9754350606


हरदा।आज पुण्यतिथि है धर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी का जिनका नाम सुन कर आज भी भुजाएं खुद से ही फड़क उठती हैं .. पुण्यतिथि है राजस्थान में आज ही जन्मे उस गौरव महाराणा प्रताप का जो बन गये हिंदुत्व के वो प्रतीक जो शिक्षा देते रहेंगे अनंत काल तक धर्म की रक्षा की , भले ही हालात कितने भी विषम क्यों न हो और दुश्मन कितना भी मजबूत क्यों न हो।।



 महाराणा सेना हरदा, टिमरनी, खिड़किया 


राष्ट्रीय गौरव, वीर शिरोमणि, युग पुरूष, राजपूताना संस्कृति की आन वान शान, महाराणा प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि पर महाराणा सेना ईकाई टिमरनी द्वारा  बस स्टेशन चौराहा, टिमरनी  में प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्वलित किया गया ।


टिमरनी । जिसमें महाराणा सेना संरक्षक हुकुम भैया राजपूत, उपाध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह राजपूत, सचिव वरुण सिंह सिसोदिया, योगेंद्र सिंह मौर्य, संजय राजपूत, हर्षित राजपूत,प्रकाश राजपूत, हरिओम राजपूत, शुभम सिसोदिया, अनुभव राजपूत,प्रतिक राजपूत,अजब सिंह राजपूत,पंकज राजपूत, प्रथम राजपूत, सक्ति राजपूत, मधुसूधन राजपूत, सुमित राजपूत, गब्बर राजपूत आदि उपस्थित रहे।।