होगा मुकाबला,
कमल फेन्स क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला
कमल फैंस क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मंगलवार को ।
कैसे सेमीफानल में स्थान
जिला स्तरीय टूर्नामेंट में जिले की 64 टीमों के चार ग्रुप , 3 मैच लगातार जितने वाली टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
चारों टीमों के बीच ड्रा
वह टीम है लेदर क्रिकेट क्लब भादूगांव, केसरी क्रिकेट क्लब हरदा, सिटी इलेवन क्रिकेट क्लब खिरकिया, और उड़ा क्रिकेट क्लब अब चारों टीमों के बीच ड्रा किया जाएगा और सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, ।
कौन ले जायेगा
प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरस्कार 15000 तृतीय पुरस्कार 10000 चतुर्थ पुरस्कार ₹5000 दिया जाएगा।और चारों विजेता टीमों को कमल फैंस क्लब की ट्राफी ।
साथ ही विशेष पुरस्कार अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिए जाएंगे ।
खेल प्रतिभा का सम्मान
दिव्यांग खिलाड़ी मोहित मेहरा का आयोजन में सम्मान किया जायेगा।
न्यूज हेतु संपर्क करे
9754350606
Surendraharda@gmail.com