विशाल इनामी दंगल का आयोजन
12 जनवरी 2020 को
हरदा के नेहरू स्टेडियम में नये साल के उपलक्ष में इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के तत्वधान में स्थानीय नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया जा रहा है इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गा खलीफा ने बताया कि इस दंगल में पूरे मध्यप्रदेश के पहलवान अपना प्रदर्शन करेंगे , दंगल 1:00 बजे से स्थानीय नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा कुश्ती में इंदौर बरानपुर, अकोला, छिंदवाड़ा ,जबलपुर देवास, खंडवा ही नहीं आसपास के नामी गिरामी पहलवान अपने पहलवानी का हुनर का प्रदर्शन करेंगे
इस दंगल में विशेषतौर पर बाबू पहलवान इंदौर , इब्राहिम पहलवान बुरहानपुर, कैलाश पहलवान अकोला ,विनोद पहलवान छिंदवाड़ा ,शिशु पहलवान जबलपुर, धीरज पहलवान देवास , शंभू पहलवान की कुश्ती तय की गई है
*इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ जिला हरदा के तत्वधान में विशाल इनामी दंगल*
*स्थान* नेहरू स्टेडियम ग्राउंड
*दिनांक* 12 जनवरी 2020
*समय* *01 बजे से होगा योद्धा का मुकावला*
संरक्षक डीएस चौहान पत्रकार*
जिला अध्यक्ष दुर्गा खलीफा
*उपाध्यक्ष*
कैलाश खलीफा
सुरेंद्र भद्रावाले खलीफा
मनोहर पहलवान खलीफा गाजले रज्जन पहलवान
*सचिव*
गोविंदा पहलवान
* महामंत्री*
जगदीशपुरी पहलवान
*संगठन मंत्री* वीरू पहलवान
*प्रचार मंत्री* विनोद पहलवान *सलाहकार* धन्नी पहलवान
*सदस्य*
कल्लू यादव पहलवान
विरेंद्र पहलवान सोनकर
संती यादव पहलवान
नंदू पहलवान
यशवंत पहलवान
बलराम पहलवान
करण पहलवान
भारत पहलवान
अजय पहलवान
रोहित पहलवान
विजय पहलवान
विशाल पहलवान
सुनील पहलवान
मिर्ची पहलवान
राजा पहलवान
बब्बा पहलवान