जिला प्रशासन ओर कमलनाथ सरकार को चुनौती देते

ङी आई पी एल कंपनी ने जिला प्रशासन ओर कमलनाथ सरकार को चुनौती देते मशीन से निकल रहे धड़ल्ले से बालू रेत खनिज चुप क्यो 



हरदा जिले मे ङी आई पी एल कंपनी को हंडिया तहसील के मनोहरापुरा मे 10 हेक्टयर की खदान मंजूर की गयी है लेकिन कंपनी स्थानीय अधिकारी ओर खनिज विभाग से मिलीभगत कर करीबन 25 हेक्टयर पर आपना कारोबार कर अवैध उत्खनन कर चुके है हरदा मुख्यालय से मात्र 30 किमी पर ये अवैध उत्खनन का काम चल रहा था इतना ही नही ङी आई पी एल कंपनी के आदमियो ने नाव पर रेत निकलने की मशीन से बैखौफ रेत निकल रहे थे हरदा जिले मे हंडिया तहसीलदार का निवास है वाहन से बाकायदा दौरा करती है क्या ये मशीन इन्हे नजर नही आयी?


क्या कार्यवाही होगी ?


  जबकि कमलनाथ सरकार घोषणा कर चुकी है कि मशीन का उपयोग नही होगा लेकिन हरदा अनुविभागीय अधिकारी के क्षेत्र मे खुले आम ये कारोबार कैसे चला कंपनी दोषी है जुर्माना होगा मगर इन अधिकारी जिनके क्षेत्र मे यहा नियम विरुद्ध उत्खनन हो रहा था क्या हरदा क्लेकटर महोदय इस पर संज्ञान लेकर स्थानीय अधिकरियो पर कार्रवाई करने का साहस करेगे


क्योंकि पूवॅ विधायक आर के दोगने गावं वालो की शिकायत पर गये थे जहा मीडिया ग्राम वसियो के सामने इस ममाले का  भैंस  भंडाफोड हुआ।


तब पता चला कि सरकार को नुकसान सरकारी नौकरी वाले  ही करा रहे है गावं वालो की शिकायत पर ममाला उजागर हुआ था।


अब हरदा क्लेकटर जिला प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा जो मंच से कमलनाथ सरकार ओर आपने आपको को ईमानदारी की दुहाई देते है वे इस ममाले मे क्या कार्रवाई करेंगे समय बताएगा ओर प्रभारी मंत्री जब भी हरदा आयेगे जनता के सामने इसका जबाब भी देते है कि नही समय बताएगा लेकिन अब तो यह बात पूणॅतय सिद्ध हो गया कि दलालो की सक्रियता से स्थानीय अधिकारी सरकार के आदेश की धज्जी उडा रहे है इसकी चलते हरदा जिले मे भूमफिया अभियान  मात्र दिखावा सबित हो रहा है नाले नहर पर कोलानाइजर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर रहे है अधिकारी महोदय से पत्रकार पूछते है तो कह देते दिखावता हू गलत होगा तो कार्रवाई होगी अब तो हरदा जिले की हद जबकि सत्ता पक्ष के पूवॅ विधायक ने पहुचकर8 डंपर रोके भरे हुए एक घंटे बाद ईटीपी आ गयी हरदा जिले के क्लेकटर महोदय जनता आप पर विश्वास करती है कि आप निष्पक्ष कारवाई करने मे अग्रणी है अब इस ममाले मे आप क्या संज्ञान लेगे जनता समाचारपत्र मे पढेगी 
खुलेआम ठेकेदार के आदमी नाव मे मशीन बांधकर बीच नमॅदा से रेत निकाल रहे थे ये नजारा सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधि ने आपनी आंख से ग्रामवसियो के सामने देखा ओर वादा किया है कि ये जानकारी कमलनाथ जी को ही दी जाएंगी ओर कारवाई की जाएगी हरदा जिले मे 10 टन क्षमता वाला डंपर 50 टन रेत भरकर ले जा रहा कभी-कभार परिवहन विभाग भी कार्रवाई कर देता मगर रोज नही करता है 
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018
हरदा जिला जहा बागुड ही फसल खा रही वाली कहावत सही हो रही



हरदा जिला प्रशासन के मुखिया ओर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री  इस ममाले मे क्या कहते है क्रमश