अचानक से मौत हो रही 2 दिन में 8 मौत,

हरदा दिनांक 21/1/2020  की घटना


 रहटाखुर्द में आठ दिन में दस पालूत जानवरो की मौत


_गावं में दहशत_



हरदा मुख्यालय से लगा ग्राम रहटाखुर्द मे आठ दिन मे दस जानवरो की मौत हो गई गावं वालो का कहना है कि जानवर के मुहं में फेस आता है ओर वह खाना छोड देता ओर दूसरे दिन पागल जैसा होकर सिर दीवार व अन्य जगह से टकरा कर बेचैनी महसूस करता दिखता है ओर चन्द घंटो में मार जाता है


अचानक से मौत


पालूत जानवरो की बीमारी से पूरा गाँव मे त्राहि-त्राहि मची हुई कई ऐसे जानवर भी मर गये जो सिर्फ घास ओर भूसा खाते है लेकिन अचानक से मौत का आक॔डा बढ रहा है जिससे पशुपालन वालो में दहशत बनी गई हैl 
 मनानीय जिलाधिकारी महोदय को पशु विभाग की टीम से इसकी जानकारी लेकर अन्य जानवर इसकी चपेट में न आये ऐसी पहल करना चाहिए हरदा से मात्र पाँच किलोमीटर दूर रहटाखुर्द की घटना से गावं के पशुपालन करने वालो मे दहशत बनी है । 
आज ही दो जानवरो की मौत हो गयी।



ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष


 


 सतपुड़ा समीक्षा 


समाचार पत्र


न्यूज़ हेतु


9826293018


9754350606